दलसिंहसराय : अनुमंडल न्यायालय परिसर में पूर्व न्यायाधीश स्व. सूर्य नारायण मंडल की स्थापित स्मारक पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनायी गयी. इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि कांत राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कविता कुमारी, अपर मुख्य न्यायाधीश विवेकचन्द्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सविता कुमारी, मनेन्द्र कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रभात कुमार चौधरी, साहित्यकार चांद मुसाफिर, नवल किशोर सिंह ने माल्यार्पण किया. उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वहीं परिसर में कवि सम्मेलन समारोह साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष विनोद पोद्दार ने स्वागत भाषण करते हुए आये कवियों व अतिथियों को सम्मानित किया. कवि सम्मेलन का श्रीगणेश मिथिलेश कुमारी के सरस्वती वंदना के साथ किया. कवि डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, विद्यासागर ब्रह्मचारी, मुकेश कुमार कर्ण, अनिल कुमार झा, रंभा कुमारी, प्रवीण कुमार वर्मा, सुनीता कुमारी, समादृता समदर्शिनि, शांति कुमारी ने अपनी रचना से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है