कायाकल्प की टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण कायाकल्प के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने किया.
हसनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण कायाकल्प के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने किया. टीम में शामिल जिला प्लानिंग को-ऑर्डिनेटर आदित्यनाथ झा ने अस्पताल के प्रत्येक वार्डोंं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. पदाधिकारी ने आउटडोर की स्थिति, वर्तमान सुविधा व संरचनाओं को देखा. इसके अलावा इनडोर में मेडिसिन स्टोर, ओपीडी, प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम, जांच घर आदि की विधि-व्यवस्था को खंगाला. पदाधिकारी ने सीएचसी कर्मचारियों, मरीजों एवं परिजनों से भी संवाद किया. मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने वर्तमान स्थिति का जायजा लेकर कमियों को इंगित करते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. खासकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कहा गया. पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर पर सीएससी का कायाकल्प किया जाना है. इसी के तहत निरीक्षण किया गया. इसी आधार पर सीएससी की रैंकिंग तैयार की जाएगी. मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर आदित्यनाथ झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, पिरामल के डॉ उत्तम कुमार, अभय कुमार, बीएचएम चंदन कुमार सिंह, बीसीएम विक्रम कुमार, दीपक कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है