Samastipur News:constable recruitment exam सिपाही भर्ती परीक्षा : फर्जी अभ्यर्थियों पर रही नजर, बायोमेट्रिक से दोनों हाथ के अंगूठे का निशान लिया गया

जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय चयन परिषद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:09 AM

समस्तीपुर : जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय चयन परिषद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान 7185 में 4604 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 2581 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालक को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस वालों की तैनाती की गई थी. वहीं नकलचियों पर नजर रखने को लेकर वीडियो ग्राफी टीम सीसीटीवी कैमरा एवं उड़नदस्ता दल तैनात की गई थी. परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही अभ्यार्थियों की तलाशी लेकर उन्हें प्रवेश दिया गया. वरीय अधिकारियों ने भी कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर जायजा लिया. परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्रों ने बताया कि पिछले बार की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र काफी कठिन पूछे गए थे. सीवान के निवासी विशाल कुमार ने बताया कि विज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र काफी कठिन पूछे गए थे, जबकि जीके-जीएस और हिंदी के प्रश्न पत्र काफी आसान रहे. मधुबनी के रहने वाले राजीव रंजन ने बताया कि प्रश्नपत्र इजी टू मॉडरेट रहा. बायोलॉजी के कई प्रश्न काफी कठिन पूछे गए थे, जबकि सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पत्र पूछे गए थे. सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें अंग्रेजी गणित के कई प्रश्नों में काफी उलझाया, जिस वजह से उन्हें प्रश्नों को सॉल्व करने में काफी समय लगा. कटऑफ अंक उम्मीदवार की श्रेणी और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग होंगे. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 में कट ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, जो कि शारीरिक परीक्षण है, के लिए पात्र होंगे. शारीरिक परीक्षण में दौड़ परीक्षण, लंबी कूद परीक्षण और ऊंची कूद परीक्षण शामिल होगा. चयन के लिए मेधा सूची शारीरिक जांच परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा. शारीरिक जांच में दौड़, लंबी और ऊंची कूद में अभ्यर्थी शामिल होंगे. सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन छह तिथियों में किया गया. सात अगस्त के बाद 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित की गयी. फर्जी अभ्यर्थियों से बचने के लिए अभ्यर्थियों को डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से उनके दोनों हाथ के अंगूठे का निशान एवं फोटो लेने के साथ वीडियोग्राफी कराने का निर्देश केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version