Loading election data...

एक्स-रे भवन में मरीज कई घंटों करते रहे कर्मियों का करते रहे इंतजार

जिले के सदर अस्पताल में बुधवार की संध्या उस समय अफ़रा तफरी माहौल हो गया. जब डॉक्टर ने इलाज के बाद मरीज को ओपीडी भवन में एक-रे कराने के लिए भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 12:09 AM

समस्तीपुर. जिले के सदर अस्पताल में बुधवार की संध्या उस समय अफ़रा तफरी माहौल हो गया. जब डॉक्टर ने इलाज के बाद मरीज को ओपीडी भवन में एक-रे कराने के लिए भेजा. जहां ताला बंद कर कर्मी कई घंटे तक अनुपस्थित थे. उसके आने का मरीज इंतजार करते रहे. इसकी शिकायत मरीज ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज से की, तो पहुंचकर कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कर्मी को अविलंब एक्स-रे करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के लगुनिया गांव से बीमार पड़ने के बाद एक महिला एक्सरे के अलावा सिटी जांच कराने भी पहुंची थी. लेकिन, यहां तो नजारा कुछ और ही था. यह कोई नई बात नहीं है. सदर अस्पताल में हमेशा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण या तो गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रेफर कर दिया जाता है या इलाज के दौरान मौत हो जाती है. इलाज की व्यवस्था को लेकर पूर्व के दिनों में मरीजों की शिकायत मिलने के बाद सांसद शांभवी चौधरी और विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने भी सदर अस्पताल का दौरा किया था. यहां पहुंचकर डीएस और डॉक्टर को फटकार लगाते हुए डीएम की बीस सूत्री की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था. विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने कहा था कि अस्पताल प्रशासन के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों को बिचौलियों की चंगुल में है.समय रहते इसे मुक्त नहीं किया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाया जाएगा.

बिजली कर्मी से मारपीट के विरोध में पांच घंटे बिजली बाधित

मोरवा ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा पावर सब स्टेशन के कर्मियों के साथ मंगलवार की रात हुई मारपीट के खिलाफ कर्मियों द्वारा आज पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी. स्थानीय लोगों ने कर्मियों द्वारा बिजली आपूर्ति की शिकायत एई से की गई. तब एई के द्वारा कर्मियों को आश्वस्त कर फिर से बाधित बिजली चालू की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा पावर सब स्टेशन के द्वारा अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत पर मोरवा प्रखंड के एक प्रतिनिधि के रिश्तेदार एवं कतिपय लोगों के एसबीओ ऑपरेटर अमित कुमार और नाइट गार्ड सुधीर कुमार के साथ मंगलवार की रात मार-पीट की थी. कर्मियों के साथ मारपीट के विरोध में बुधवार को पांच घंटे तक बिजली बाधित रखी गई. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत करने पर ए ई के द्वारा कर्मियों को आश्वासन देकर बिजली आपूर्ति करायी गयी. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version