15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Kh.G.M.S. protested जनता की मांगों को लेकर खेग्रामस ने किया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन

Kh.G.M.S. Protested at the block office.नेताओं व कार्यकर्ताओं अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.

Samastipur News: Regarding the demands of the public, Kh.G.M.S. protested at the block office जन सरोकार से जुड़ी मांगाें को उठाया. केंद्र व राज्य सरकार से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की. जिला प्रशासन से लोगाें की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की गयी.

पूसा: अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर तले हक दो-वादा निभाओं अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व मानस मंदिर से जुलूस निकाला गया, जो बैंक-चौक, थाना होते हुए पूसा प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. यहां नेताओं व कार्यकर्ताओं अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. जन सरोकार से जुड़ी मांगाें को उठाया. केंद्र व राज्य सरकार से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की. जिला प्रशासन से लोगाें की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की गयी.

Samastipur News: Regarding the demands of the public, Kh.G.M.S. protested at the block office ये हैं अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की प्रमुख मांगें

कार्यकर्ताओं ने 95 लाख महागरीब परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि अविलंब देने, 70 हजार रुपये का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, पूसा थानाध्यक्ष व 112 वाहन पर तैनात दारोगा अजय कुमार को पूसा से हटाने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या 01 में करीब 03 वर्ष से अधर में लटकी नल जल योजना को चालू कराने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रुपये दैनिक मजदूरी देने, जनहित में बिरौली चौक पर अविलंब स्पीड ब्रेकर व गोलंबर का निर्माण कराने, आंगनबाड़ी व राशन-किरासन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने समेत 12 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे.

Samastipur News: Regarding the demands of the public, Kh.G.M.S. protested at the block office गरीबों को 70 हजार रुपये का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में टालमटोल किया जा रहा है.

सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने की. संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार कर रहे थे. सभा को खेग्रामस जिला सचिव सह जिला स्थायी समिति सदस्य जीवछ पासवान, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, जिला कमेटी सदस्य महेश कुमार, किशोर कुमार राय व सुनीता देवी आदि ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं. खेग्रामस के जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि अंचल के द्वारा गरीबों को 70 हजार रुपये का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में टालमटोल किया जा रहा है.

Samastipur News:Regarding the demands of the public, Kh.G.M.S. protested at the block office भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान अविलंब नहीं दिया गया तो खेग्रामस जिलाव्यापी आंदोलन करेगा.

भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान अविलंब नहीं दिया गया तो खेग्रामस जिलाव्यापी आंदोलन करेगा.अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में बिचौलिये हावी हैं. मांगो को लेकर बीडीओ से वार्ता हुई.उन्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. कहा गया कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो 26 सितंबर को दुबारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर भाग्यनारायण राय, अजय कुमार, केदार कुमार, अमृता देवी, शनिचरी देवी, बिराजी दास, रजिदा खातून, संगीता देवी, ललिता देवी, महेन्द्र राम, शिवजी सदा, गुड़िया देवी, शिवचंद्र राम, मो. आसीफ, शकीला खातून, संतोष तिवारी, भूपन तिवारी, नसीमा खातून, ललिता देवी, बबिता देवी, सीता देवी, मंति देवी, किरण देवी, मंजू देवी, आरती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें