अपहरण मामले का अप्राथमिक अभियुक्त सहरसा से गिरफ्तार
तत्कालीन मथुरापुर ओपी के एक गांव से वर्ष 2019 में घटित दोहरे युवती अपहरण मामले के अप्राथमिक आरोपी को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
वारिसनगर : तत्कालीन मथुरापुर ओपी के एक गांव से वर्ष 2019 में घटित दोहरे युवती अपहरण मामले के अप्राथमिक आरोपी को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वारिसनगर थाना कांड संख्या 102/19 दोहरे युवती अपहरण मामले का सह आरोपी बनाये गये सहरसा जिले के बलवा हाट थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांववासी नरेंद्र सिंह के पुत्र मिथुन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने बताया कि अपहरण के कुछ दिन बाद बरामद की गई लड़कियों के फर्दबयान पर इसे आरोपी बनाया गया था. साथ ही, सभी नामजद को जेल भेजा गया था. सभी फिलहाल जमानत पर हैं. बताते चलें कि 1 मई 2019 को तत्कालीन मथुरापुर ओपी क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया था कि 30 अप्रैल की संध्या उसकी नाबालिग पुत्री (15) एक नौ वर्षीय सहेली के साथ घर के बगल में खेलने गई थी. रात तक दोनों वापस नहीं आयी. 1 मई को पता चला कि क्षेत्र के ही सारी टोले चकमुराद गांव का रजनीश कुमार, राहुल कुमार, पिता मनटून दास, मां व पड़ोस के एक दोस्त के साथ गलत नियत से दोनों बच्ची का अपहरण कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है