कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के धोबगामा से युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया. रविवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी के गोराई घाट पर नदी में उपलाता हुआ शव बरामद किया गया है. पुलिस ने नदी घाट से एक पिस्तौल भी बरामद किया है. मृतक की पहचान मालीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 धोबगामा निवासी गुलाब पंडित के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में पीड़ित पिता ने संबंधित थाने की पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. घटना के संबंध में मृतक के पिता का दावा है कि उसके पुत्र को घर से बुला कर अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया है. रविवार को शव गोराई घाट के पास बूढ़ी गंडक से बरामद हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही नदी तट पर लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों में चीत्कार से इलाका दहल उठा. मृतक के पिता का कहना है कि इस संबंध में सुबह ही आवेदन देकर पुलिस को बताया गया. इसमें मालीनगर व हाजपुरवा के आधा दर्जन युवकों को आरोपित किया गया. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. इधर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर गुपचुप बेचने वाला युवक भिखन सहनी मटियौर चौक के पास सड़क से ठेला लेकर जा रहा था. मौके से दो बाइकों पर सवार सात लड़कों द्वारा साइड नहीं देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. यह खबर जैसे ही गांव में फैली लोग चारों ओर से जुटने लगे. अपने को घिरता हुआ देखकर सभी भागने लगे. भाग रहे युवकों से एक युवक के पास से पिस्तौल भी नीचे गिर गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने चकमेहसी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस की ओर से पीएसआई शेखर सुमन ग्रामीणों की निशानदेही पर बूढ़ी गंडक नदी बांध किनारे से लोडेड पिस्टल बरामद किया है. थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी का बताना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. युवक का शव नदी से बरामद हुआ है. जांच कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है