24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Crime News: Kidnapping of truck along with driver from Maricha Chowk मरीचा चौक से खलासी समेत ट्रक का अपहरण

Kidnapping of truck along with driver from Maricha Chowk आठ सितंबर की रात अपहर्ताओं ने खलासी सहित एक ट्रक का अपहरण कर लिया.

Samastipur News: Crime News:Kidnapping of truck along with driver from Maricha Chowk खलासी के आंख पर पट्टी बांध कर स्काॅर्पियो से ले गए थे अपहर्ता, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली के निकट एक होटल पर खलासी बरामद

Kidnapping of truck along with driver from Maricha Chowk मोरवा: हलई थाना क्षेत्र के मरीचा चौक से आठ सितंबर की रात अपहर्ताओं ने खलासी सहित एक ट्रक का अपहरण कर लिया, सोमवार की शाम हलई पुलिस ने खलासी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खलासी को बरामद कर लिया गया. खलासी के बयान के आधार पर चालक अर्जुन राय के द्वारा हलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के अनुसार चालक अपने ट्रक को छह सितंबर की रात मरीचा चौक स्थित एक लाइन होटल पर ट्रक लगाकर अपने घर मरीचा चला गया था. ट्रक पर उसी गांव का खलासी रामधनी राय को ट्रक की देखभाल के लिए छोड़ दिया था. ट्रक सात सितंबर को और आठ सितंबर को मरीचा चौक पर लगा रहा.

Samastipur News: Crime News: Kidnapping of truck along with driver from Maricha Chowk ट्रक से उतारकर मार-पीट कर ट्रक की चाबी छीनकर आंख में पट्टी बांध कर एक स्काॅर्पियो पर लेकर चल दिया

आठ सितंबर के दस बजे रात में चार लोग आकर खलासी को पुकार कर ट्रक से उतारकर मार-पीट कर ट्रक की चाबी छीनकर आंख में पट्टी बांध कर एक स्काॅर्पियो पर लेकर चल दिया. खलासी के अनुसार, अपहर्ताओं में एक मरीचा का स्थानीय युवक था. अन्य अज्ञात को नहीं पहचान पाया. वहीं अन्य अपराधियों ने ट्रक को पीछे से चलाते हुए उत्तर दिशा की ओर चले गए. सुबह में ट्रक नहीं देखकर चालक अर्जुन राय को अपहरण की आशंका होने पर हलई थाना अध्यक्ष से सहायता मांगी. हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार द्वारा त्वरित छानबीन शुरू किए जाने पर चालक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एन एच 28 रुपौली के एक होटल पर बैठे हुए खलासी को बरामद कर लिया. खलासी के बयान पर ड्राइवर अर्जुन राय ने ट्रक अपहरण को लेकर सत्येन्द्र राय उर्फ टेबू एवं अन्य तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बीच कई जगहों पर सीसीटीवी का फुटेज खंगालते हुए थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधानात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें