युवती की हत्या कर शव को नून नदी में फेंका, उपलती हुई मिली लाश
नून नदी में मंगलवार की देर शाम एक युवती की उपलाती हुई लाश बरामद हुई.
मोरवा(समस्तीपुर). हलई थाना क्षेत्र की वरूना पुल के नीचे नून नदी में मंगलवार की देर शाम एक युवती की उपलाती हुई लाश बरामद हुई. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर उसके लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सदलबल घटना स्थल में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पानी से लाश को बाहर निकाला गया तो उसके गले पर पड़े निशान से अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या कर पानी में फेंका गया. नदी के किनारे उसका चप्पल भी बरामद किया गया. जींस और समीज में मिली लाश की के शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों के मदद से उसका पता ठिकाना ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई है, उसके पहचान की कोशिश की जा रही है.