24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: बच्चों ने राधा-कृष्ण का परिधान पहन बढ़ाया जन्माष्टमी का उत्साह

प्रखंड क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. शहर के गंज रोड पासवान चौक, गैस एजेंसी चौक, मेन बाजार के पास समारोह का आयोजन किया गया है.

दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. शहर के गंज रोड पासवान चौक, गैस एजेंसी चौक, मेन बाजार के पास समारोह का आयोजन किया गया है. यहां मेला भी लगा है. मेन बाजार, हॉस्पिटल रोड में भी राधाकृष्ण की प्रतिमा बैठा कर पूजा की तैयारी चल रही है. शहर के दर्जनों से अधिक ठाकुरबाड़ी में वर्षों से धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. कई शहरवासी अपने बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजा कर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहे. शहर के हर्ष, देव, अविनाश, आरव यादव, आन्या यादव, अरूण, रुपाली, मोहनी, तृषा, दीपा, शुभम, गोपाल, विद्या सागर, गितेश राधा-कृष्ण बने. हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व उत्सवी माहौल में मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में मटका फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां बालकों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम को मना कर भगवान के कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया. मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती व चकासीम में जन्माष्टमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. राधा कृष्ण के पूजन व प्रतिमा दर्शन को लेकर मेला परिसर में कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सुरक्षा के लिहाजा से मेले परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस मौके पर सुनील भगत, कुंदन भगत, दिनेश साह,नंदलाल पेंटर, चंदन भगत, दिलीप पोद्दार, विक्की कुमार, शिवनाथ भगत की सक्रियता देखी गई. पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित अनुसंधान निदेशालय में स्किल सपोर्टिंग स्टाफ के पद पर पस्थस्पित माता रिशु कुमारी एवं पिता सौरभ राय के एक वर्षीय पुत्र अद्यांत बाल गोपाल कृष्ण भगवान के लिवास में पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें