Samastipur News: कृष्ण का अवतार दुष्टों के संहार व मानव कल्याण के लिए हुआ : मंत्री
मेला का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी व बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी के संयुक्त रूप से किया.
विभूतिपुर : प्रखंड के नरहन में सोमवार की रात कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित मेला का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी व बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी के संयुक्त रूप से किया. वहीं सिंघिया घाट में लगे मेले का उद्घाटन एसडीओ रोसड़ा, अंचलाधिकारी विभूतिपुर, भाजपा विधानसभा संयोजक अरविंद कुमार कुशवाहा ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विभूतिपुर में मंत्री हरि साहनी ने कहा कि गुरु का स्थान सर्वोच्च है. कृष्ण का अवतार दुष्ट के संघार के साथ-साथ मानव के कल्याण के लिए हुआ था. उन्होंने कहा कि समाज में पिछड़ापन गरीबों का मूल कारण अशिक्षा है. बच्चों को निश्चित रूप से पढ़ाकर शिक्षित बनाये तभी हमारा समाज विकसित हो सकता है.सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विपिन साहनी ने किया. संचालन रोहित कुमार ने की, स्वागत भाषण कमलेश साहनी ने किया. मौके पर दिलीप पूर्वे, चंद्रशेखर साहनी, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है