27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभ : पवन एक्सप्रेस में चढ़ने में यात्रियों के छूटे पसीने, पहुंची आरपीएफ

कुंभ स्नान में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को पवन एक्सप्रेस में ऐसे टूट पड़ी कि यात्रियों का संभालना मुश्किल हो रहा था.

समस्तीपुर : कुंभ स्नान में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को पवन एक्सप्रेस में ऐसे टूट पड़ी कि यात्रियों का संभालना मुश्किल हो रहा था. ट्रेन के कई कोच अंदर से बंद कर दिये गये थे. जिसके कारण यह परेशानी और बढ़ गई. वहीं क्राउड मैनेजमेंट को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवान इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे. जहां कई यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद की गई. जानकारी के अनुसार ट्रेन जयनगर में ही पैक होकर आ रही थी. ऐसे में यात्रियों की भीड़ समस्तीपुर जंक्शन पर अतिरिक्त टूट पड़ी. बाद में जानकारी मिलने पर वाणिज्य विभाग की टीम भी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार और वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची. इस बीच यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद की जा रही थी. हालांकि, भीड़ काफी होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जनरल से लेकर स्लीपर तक हालात एक जैसे दिख रहे थे.

स्पेशल ट्रेन की की गई अनुशंसा

कुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने के अनुशंसा स्टेशन की ओर से की गई है. हालांकि विगत बार भी अनुशंसा की गई थी. जिसके बाद भी ट्रेन नहीं मिल पायी थी. ऐसे में पवन व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ है. शाम का नजारा देखने के बाद अब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की में भी पूरी भीड़ की उम्मीद की जा रही है.

जागरूकता अभियान

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवान जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं जिसमें यात्रियों को पायदान पर नहीं सफर करने के हिदायत दी जा रही है. हालांकि भीड़ ऐसी है जिसके सामने व्यवस्था अस्त-व्यस्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें