कुंभ स्नान : अभी से ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म सीट

नया साल में प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में अग्रिम आरक्षण की अवधि शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:27 PM

समस्तीपुर : नया साल में प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में अग्रिम आरक्षण की अवधि शुरू हो चुकी है. जिसके बाद प्रयागराज के लिए ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गई है. फिलहाल, पहले शाही स्नान में जाने के लिए लोगों को कंफर्म सीट के लिए बरौनी गोंदिया पर ही निर्भर होना होगा. पवन और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में विभिन्न श्रेणियां में कंफर्म सीट खत्म हो चुका है. 12 जनवरी के अनुसार इन ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति श्रेणी में चल रही है. समस्तीपुर जंक्शन से सीधे प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है. इसमें प्रमुख रूप से पवन और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस है. इसके अलावा बरौनी अहमदाबाद और बरौनी गोंदिया भी जाती है. जबकि बरौनी अहमदाबाद में भी कंफर्म सीट विभिन्न श्रेणी में नहीं है. ऐसे में कुंभ के मेला में शाही स्नान के लिए जाने वाले लोगों को सीट की कमी से जुड़ना पड़ सकता है. पवन एक्सप्रेस में स्लीपर में 40, थर्ड इकोनॉमी में 11, सेकंड एसी में तीन वेटिंग चल रही है. जबकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में स्लीपर में 30, थर्ड इकोनॉमी में 10, थर्ड एसी में 16, सेकंड एसी में 6 और फर्स्ट एसी में तीन वेटिंग चल रही है. इसी तरह 19484 में वेटिंग की स्थिति क्रमशः 8, 3, 3 और दो है.

शाही स्नान

13 जनवरी : महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा. इस दिन पौष पूर्णिमा भी है. 14 जनवरी : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी शाही स्नान का भव्य आयोजन किया जायेगा.

29 जनवरी : 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन भी शाही स्नान होगा.

3 फरवरी : 3 फरवरी के दिन बसंत पंचमी के मौके पर शाही स्नान है.

12 फरवरी : माघ पूर्णिमा के शुभ मौके पर भी शाही स्नान किया जायेगा.

26 फरवरी : महाशिवरात्रि के मौके पर भी शाही स्नान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version