जेल में बंद कुंदन सिंह रिहा

हाई कोर्ट के आदेश पर रोसड़ा उपकारा में बंद बाहुबली कुंदन सिंह मंगलवार को रिहा हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:34 PM

रोसड़ा . हाई कोर्ट के आदेश पर रोसड़ा उपकारा में बंद बाहुबली कुंदन सिंह मंगलवार को रिहा हो गए. उपकारा से बाहर निकलने के बाद समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मौके पर पहुंची उनकी पत्नी सुनीता सिंह पति की रिहाई से काफी खुश थीं. बता दें कि 16 फरवरी 2016 को बिथान थाना क्षेत्र के छेछनी गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता वीरेंद्र यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.उसके बाद आरोपित कुंदन सिंह समेत अन्य को कोर्ट ने तमाम साक्ष्यों एवं गवाहों के आधार पर उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस मामले में पटना उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुये प्राथमिकी को गलत करार देते हुये इस मामले कुंदन सिंह, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बडकू यादव और भोटिकल यादव को बाइज्जत बरी कर दिया. रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कुंदन सिंह ने इसे न्याय की जीत बताते हुए कि आगे उनका सारा जीवन समाज सेवा में समर्पित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version