हादसे में मजदूर की मौत, शव गांव आते ही रायपुर में मचा कोहराम

प्रखंड की रायपुर पंचायत वार्ड 10 निवासी मदन सहनी के पुत्र उमेश कुमार सहनी (25) की मौत एक दुर्घटना में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में दो दिन पहले हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:10 PM
an image

उजियारपुर : प्रखंड की रायपुर पंचायत वार्ड 10 निवासी मदन सहनी के पुत्र उमेश कुमार सहनी (25) की मौत एक दुर्घटना में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में दो दिन पहले हो गई. उसका शव बुधवार को एम्बुलेंस से रायपुर गांव स्थित आवास पर लाया गया. जहां गांव के लोगों के अलावा स्थानीय जिला पार्षद अरुण कुमार सिंह, एचएम सुधीर कुमार पासवान, वीआईपी नेता उपेंद्र सहनी आदि पहुंचकर स्वजनों को ढाढ़स बंधाया. स्वजनों के चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. बताया गया है कि युवक चेन्नई की एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था. जहां बाइक से जाने के दौरान अचानक आयी तेज हवा से पेड़ का टहनी उस पर गिर गया. इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई. इसमें एक यूपी का रहने वाला व दूसरा रायपुर के उमेश कुमार सहनी की मौत हो गये. लोगों का कहना है कि छठ के बाद घर से बड़े अरमान के साथ कमाने के लिए परदेश गया था. परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था. उमेश को एक सप्ताह पूर्व ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. घर में खुशी का माहौल था लेकिन अचानक हुई इस घटना से परिजन ही नहीं गांव में भी मातम छा गया है. युवक की मौत ने हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद अरुण कुमार, शिक्षक सुधीर पासवान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक बड़े ही मिलनसार युवक था. उसके साथ हुई हादसे से पूरा गांव मर्माहत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version