हिमाचल प्रदेश में मजदूर की मौत, हरिहरपुर में मातम
थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के हरिहरपुर गांव निवासी बिहारी सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी की मौत हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो गयी. इससे गांव में मातम पसर गया है.
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के हरिहरपुर गांव निवासी बिहारी सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी की मौत हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो गयी. इससे गांव में मातम पसर गया है. बताया गया है कि रामबाबू हिमाचल में रह कर मजदूरी करता था. सूत्रों की मानें तो ट्रक से सामान उतारने के क्रम अचानक पैर फिसल गया. जिसके कारण गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका का शव हरिहरपुर गांव पहुंचते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में शोक की लहर फैल गयी है. मुखिया राधा देवी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व वह अपने घर से मजदूरी करने हिमाचल शिमला गया था. काफी दिनों से घर नहीं आया था. पूर्व में भी वहीं रहता था. अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है.
ससुराल
वालों ने लड़की को विदा करने से किया इनकार: मोरवा :
हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही की एक महिला को घरवालों ने विदा करने से इनकार कर दिया. इस बाबत युवक के द्वारा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है. वैशाली जिले के सराय के रहने वाले राजू कुमार ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी चकलालशाही में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक तक चल रहा था. इस बार जब वह मायके आयी है तो घरवाले उसे जाने से मना कर रहे हैं. बार-बार ससुराल का चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसे जाने नहीं दिया जा रहा. आने-जाने के क्रम में ही वह घटना का शिकार हो गया. घायलावस्था में भी वह ससुराल पहुंचा लेकिन घरवाले उसकी बात नहीं सुन रहे हैं. इस बाबत पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है.पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार: कल्याणपुर :
थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले में नामजद अभियुक्त को स्थानीय थाने पीटीसी अजय कुमार ने उजियारपुर पुलिस की मदद से उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान वैनी थाना क्षेत्र के कैजिया गांव के पप्पू सिंह के पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में एडिशनल थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है