अंगार गांव में करंट से झुलसकर मजदूर की मौत, शव के साथ सड़क जाम
अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार गांव में बिजली के हाई टेंशन तार की करंट से झुलस कर एक मजदूर की मौत हो गई.
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार गांव में बिजली के हाई टेंशन तार की करंट से झुलस कर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड 5 निवासी खखनू पासवान के 40 वर्षीय पुत्र मनोज पासवान के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा पथ पर लाश रख कर सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इससे सड़क पर दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही अंगारघाट थाना के एसएचओ संतोष कुमार, सीओ आकाश कुमार मौके पर पहुंचकर स्थानीय जीप सदस्य अमृत चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार शर्मा, पंसस प्रतिनिधि कपिलदेव राय, माले नेता महावीर पोद्दार आदि के सहयोग से करीब 11 बजे दिन में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजते हुए सड़क जाम समाप्त कराकर ठप यातायात को चालू कराया. बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ की राशि 20 हजार एवं मुखिया की ओर से कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार मृतक के परिजन को दिया गया. इस बीच अंगारघाट एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मनोज घर से कुछ ही दूरी पर खेत में जंगल हटाने के लिए गया था. इसी दौरान खेत में हाई टेंशन तार (11 हजार केवीए) के खंभा के अर्थिंग में स्पर्श होने से करंट लग गयी. इससे झुलस कर मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसी बीच आसपास के खेत में काम कर रही महिलाएं शोर मचाने लगी. तब जाकर परिजन शव को घर लाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है