रोसड़ा के पंचवटी चौक के निकट लक्ष्मीपुर के युवक की दुर्घटना में मौत, सड़क जाम

रोसड़ा-बेगूसराय पथ के पंचवटी चौक के निकट एसएच 55 पर मंगलवार की रात शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय एक युवक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:01 PM

रोसड़ा : रोसड़ा-बेगूसराय पथ के पंचवटी चौक के निकट एसएच 55 पर मंगलवार की रात शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय एक युवक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान मोहल्ले के वार्ड नंबर 23 निवासी अरुण पासवान उर्फ ढल्लो के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रात्रि में ही शहर के गांधी चौक के निकट मृतक के शव को सड़क पर रख बांस- बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर एवं उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया. तत्पश्चात मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इधर, युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों के पैरों तले की जमीन खिसक गई. मृतक की पत्नी, जिसके कोख में छह माह के बच्चे पल रहा है, दहाड़ मारकर रो रही थी. आसपास की महिलाएं उसे ढांढस दिलाने का प्रयास कर रही थी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का दाह संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर आ रहा था. इसी क्रम में पंचवटी चौक के निकट एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. मृतक युवक हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था. फिलहाल वह अपने घर आया था. इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

वेंडिलेटर का छड़ काट कर हजारों की चोरी

हसनपुर : थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार में बेखौफ चोर ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर बुधवार की अहले सुबह भारद्वाज कॉलेज मोड़ स्थित नवीन ट्रेडर्स का वेंडिलेटर का छड़ काटकर प्रवेश कर गये और गल्ला तोड़कर हजारों रुपए नकद की चोरी कर ली. इस दौरान चोर ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, इस चोर सीसीटीवी में कैद हो गया. हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा निवासी अविनाश कुमार राय ने हसनपुर थाना में आवेदन भी दिया. बता दें कि हसनपुर बाजार में पिछले एक माह से लगातार चोरों के द्वारा दर्जनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन, कई दुकानदारों के द्वारा इस संबंध में थाना में आवेदन नहीं दिया गया. बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version