कल्याणपुर : महज बच्चों के खेलने में शुरू हुए विवाद से पड़ोसियों ने पीट-पीटकर कर लालदेव राय की हत्या कर दी थी. छोटे भाई बीरबल राय के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी में ऐसा कहा गया है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. बताया गया है कि मलिकौली गांव के ही छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने गांव के विपिन राय के पुत्र राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि बच्चे को डांटने के कारण विवाद हुआ था. जानकारी के अनुसार बच्चों के बीच विवाद के बाद ग्रामीण विपिन राय के पुत्र राहुल को डांट दिया था. इसी कारण से बदला लेने के उद्देश्य से गांव के विपिन राय सहित अन्य लोगों ने लालदेव पर हमला कर दिया था. विवाद को लेकर समझौता की बात नहीं हुई थी. मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपित किया है. इसमें से एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की बात कही जा रही है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है.
Advertisement
बच्चों के विवाद में हुई थी मलिकौली के लालदेव की हत्या
कल्याणपुर : महज बच्चों के खेलने में शुरू हुए विवाद से पड़ोसियों ने पीट-पीटकर कर लालदेव राय की हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement