जनता दरबार में सुने गये भूमि विवाद के मामले
स्थानीय थाना परिसर में रैयती भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर आयोजित शिविर में 11 मामलों की सुनवाई हुई.
हसनपुर : स्थानीय थाना परिसर में रैयती भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर आयोजित शिविर में 11 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें दोनों पक्षों को आवश्यक सुझाव दिये गये. मौके पर विकास कुमार, अरविंद कुमार, सुनील भारती, मो. शकील अहमद आदि मौजूद थे. मोरवा : हलई थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें जमीनी विवाद से जुड़े आधा दर्जन मामले की सुनवाई की गई है. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार और अंचलाधिकारी आलोक रंजन के द्वारा विभिन्न पंचायत से आये फरियादियों की समस्या पर सुनवाई करते हुए मामले को निष्पादित किये जाने की दिशा में पहल की गई. हालांकि, इस क्रम में एक ही मामले को निष्पादित किया गया. मौके पर विभिन्न पंचायत से आये दर्जनों फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है