22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर एक मकान में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया

समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर एक मकान में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज भाग निकला. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि बुधवार रात गुप्त सूचना मिली की गोपालपुर गांव के वार्ड एक में वैद्यनाथ महतो के पुत्र ललित कुमार चोरी छिपे शराब का धंधा संचालित कर रहा है. एसआइ गौरव कुमार और प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने गोपालपुर गांव में ही ललित कुमार के मकान और एक मुर्गी फार्म में दबिश बनायी. इस क्रम में मकान के अंदर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही गृहस्वामी और धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपित ललित कुमार और उसकी मां रेणु देवी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. बरामद शराब 40 कार्टन में 480 बोतल ब्लंडर प्राइड की बोतल है. जिसकी कुल मात्रा 360 लीटर है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग में धंधेबाजों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. धंधेबाजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शराब मामले में एक गिरफ्तार:

उजियारपुर :

थाना क्षेत्र के चंदौली गांव से पुलिस ने रामसागर सहनी के पुत्र कमलेश सहनी उर्फ कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरुद्ध शराब बरामदगी के मामले में थाना कांड संख्या 85/24 दर्ज है.गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नशे

की हालत में दो गिरफ्तार:

सरायरंजन :

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग एवं भट्टी चौक से पुलिस ने बुधवार की देर संध्या नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग के रहने वाले सूरज दास (40) व लाटबसेपुरा निवासी छोटेलाल राम (60) के रुप में बतायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नशे की हालत में भट्टी चौक पर हंगामा करने के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें