बार काउंसिल के समर्थन में वकीलों ने काला बिल्ला लगा किया विरोध

बार काउंसिल पटना के समर्थन में स्थानीय अधिवक्ता संघ ने काला बिल्ला लगा कोर्ट परिसर में विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:42 PM

रोसड़ा : बार काउंसिल पटना के समर्थन में स्थानीय अधिवक्ता संघ ने काला बिल्ला लगा कोर्ट परिसर में विरोध जताया. अधिवक्ताओं ने कहा कि छपरा के दो अधिवक्ता रामाधार प्रसाद यादव उर्फ राम अयोध्या यादव एवं उनके पुत्र सुशील कुमार यादव की एक सप्ताह पूर्व गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब सुनिश्चित करने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने एवं मृतक के आश्रित को एक करोड़ रुपये सरकार द्वारा सहायता राशि देने की मांग की. अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून लागू करने की मांग की. मौके पर अधिवक्ता दीनानाथ नायक, कृष्ण कुमार यादव, शंभू प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र सहनी, मधुबाला कुमारी, दिनेश यादव, राजेश कुमार, अरुण कुमार चौधरी, शशिकांत सहनी, अजीत मिश्रा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मणिभूषण राय, लालन कुमार मिश्र, अजीत कुमार सिंह, घनश्याम कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार, मनोज चौधरी, सतीश ठाकुर, रविंद्र कुमार, विनोद सिंह, मोहन कुमार, संगीता कुमारी, ऋतुराज, संजीव मिश्र, प्रभात कुमार वर्मा, वेंकटेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, दीपक शर्मा, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version