समस्तीपुर. शहर के पटेल मैदान में एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि घर का मालिक इमानदार और चरित्रवान हो तो गांव समाज में घर की प्रतिष्ठा बढ जाती है, उसी तरह जनप्रतिनिधि ईमानदार और जनता का विश्वास भाजन हो तो समाज के विकास व उन्नती का मार्ग खुल जाता है. विधायक और सांसद विकास के चिकित्सक होते हैं. इसलिए धर्म, जाति वर्ग के आघार पर इसका चुनाव नहीं करना चाहिए. देश की जनता ने अपना विश्वास और अपार समर्थन देकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को जनता का प्रधान सेवक बताया. उन्होंने गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं की उन्नति के लिए काम किया. उनके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहे. उन्होंने इंडिया गठबंधन के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि समाज के अंदर तुष्टीकरण की राजनीति के बल पर अपनी नैया पार करना चाहते हैं. राजद और कांग्रेस की मानसिकता देश को आगे बढाने की नहीं, बल्कि बिहार को कलंकित करने की है. ये अब निर्णय जनता के हाथ में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हार स्वीकार कर लिया. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पर प्रसारित एक बयान पर जमकर तंज कसा. कहा कि तेजस्वी यादव ने एक लिस्ट जारी किया है. इसमें बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर के बारे में कहा कि वह 14 वीं संतान थे. लेकिन, तेजस्वी यादव एक बात लोगों को बताना भूल गए. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के भी सात आठ संतान है उन्होंने कितनी संपत्ति अर्जीत की और बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर के परिवार के कितनी संपत्ति अर्जीत की. उन्होंने संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत नहीं किया. संविधान और आरक्षण की बात कहकर लोगों काे मुर्ख बना रहे हैं. सभा को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री ई अजीत शर्मा, विधायक वीरेन्द्र पासवान, नित्यानंद राय, अशोक चौधरी, जगन्नाथ ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरण सिंह ने की. मौके पर भाजपा नेता सह विधान पार्षद डा. तरुण चौधरी, मनोज गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, लोजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह समेत एनडीए गठबंधन के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से मंगलवार को सन्नी हजारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी कुमार देवेंद्र प्रज्जवल के समक्ष तीन सेटों में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. ताजपुर रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सन्नी स्थानीय उम्मीदवार हैं, जो जनता के बीच रहेंगे. लगातार सेवा करेंगे. एनडीए का उम्मीदवार बाहरी है. जिसका कोई अता पता नहीं है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की. उम्मीदवार सन्नी हजारी ने कहा कि वह सभी लोगों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे. उनके पिता ने इस लायक उन्हें बना दिया है कि, जिससे वह अकेले राजनीति कर सके. पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि देश में तानाशाही का माहौल है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार से आम लोग त्रस्त हैं. स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि केंद्र की सरकार संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखी हुई है. इसके कारण आज संवैधानिक ढांचा खतरे में है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, विनोद राय, माकपा की ओर से सत्यनारायण सिंह, भाकपा की ओर से सुरेंद्र सिंह मुन्ना, राकेश कुमार ठाकुर, कैलाश पासवान, देवता गुप्ता, मो. अबू तनवीर आदि उपस्थित थे.
Advertisement
एनडीओ व इंडिया के नेताओं ने एक-दूसरे पर साधा निशाना
एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने साधा निशाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement