12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: भाकपा माले की न्याय यात्रा में शामिल नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

Samastipur News: Leaders participating in CPI(ML)'s Nyaya Yatra targeted the government

Samastipur News: Leaders participating in CPI(ML)”s Nyaya Yatra targeted the government, एक समय समस्तीपुर चीनी मिल, ठाकुर पेपर मिल आदि समस्तीपुर का पहचान हुआ करती थी. समस्तीपुर बाढ़-सुखाड़-जल जमाव से परेशान है. खेती तबाह है. मजदूरों का पलायन हो रहा है. जदयू की सहयोगी दल भाजपा ने अब धर्म को मुद्दा बना दिया है.

Samastipur News: समस्तीपुर : 16 अक्टूबर को बेनीपट्टी-मधुबनी से शुरू भाकपा माले मिथिलांचल बदलो बिहार न्याय यात्रा दरभंगा होते हुए सोमवार की रात समस्तीपुर मुख्यालय पहुंची. मंगलवार की सुबह पदयात्रा मालगोदाम चौक से निकल पड़ा. समस्तीपुर कालेज के पास पदयात्रा आइसा-आरवाईए द्वारा आयोजित छात्र-युवा संवाद में शरीक हो गया. समस्तीपुर कालेज के छात्रों ने पदयात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया. माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि एक समय समस्तीपुर चीनी मिल, ठाकुर पेपर मिल आदि समस्तीपुर का पहचान हुआ करती थी. समस्तीपुर बाढ़-सुखाड़-जल जमाव से परेशान है. खेती तबाह है. मजदूरों का पलायन हो रहा है. जदयू की सहयोगी दल भाजपा ने अब धर्म को मुद्दा बना दिया है. मौके पर शनिचरी देवी, साधना शर्मा, मो. जमालुद्दीन, अशोक पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें