ISRO Bengaluru News: Samastipur News:Education news: इसरो से अंतरिक्ष के रहस्यों व विज्ञान का जानेंगे महत्व, चार छात्र-छात्राएं चयनित

जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी विद्यालयों के 100 विद्यार्थी इसरो के बेंगलुरू केंद्र का भ्रमण कर अंतरिक्ष के दुनिया के बारे में जानेंगें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:15 PM

ISRO Bengaluru News: Samastipur News:Education news: इसरो भ्रमण कार्यक्रम के तहत 11वीं के चार छात्र- छात्राओं का किया गया चयन

प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : अक्सर बचपन में जब कोई हमसे पूछता है कि बड़े होकर क्या करना चाहते हो, तो हम जवाब देते हैं कि मुझे बड़े होकर चांद पर जाना है. हम में से बहुत से लोगों को बचपन से ही चांद-सितारों और अंतरिक्ष की दुनिया के बारे में जानने में दिलचस्पी होती है. अक्सर हमारे मन में सवाल आता है कि वहां की दुनिया यहां से कितनी अलग होगी. इसरो भ्रमण कार्यक्रम के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के चार मैट्रिक टाॅपर विद्यार्थियों का चयन किया गया है. ये विद्यार्थी अब चांद, तारों और ग्रहों के बारे में जानेंगे. अंतरिक्ष के रहस्य अपनी आंखों से देखेंगे व समझेंगे. इससे विज्ञान में बच्चों की दिलचस्पी बढ़ेगी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मउ बाजिदपुर उत्तर के 11वीं के छात्र आदर्श कुमार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपौली के छात्र सुमन कुमार, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर की छात्रा दिव्या कुमारी व आरजेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन की छात्रा अमीषा कुमारी का चयन कर मुख्यालय भेजा गया है. इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है. जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी विद्यालयों के 100 विद्यार्थी इसरो के बेंगलुरू केंद्र का भ्रमण कर अंतरिक्ष के दुनिया के बारे में जानेंगें.

ISRO Bengaluru News: Samastipur News:Education news: हम जिस दुनिया में रहते हैं, उसके बारे में उनकी स्वाभाविक जिज्ञासा को जगाएं

डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता कहते हैं कि चाहे हम दुनिया में कहीं भी रहते हों, रात के आसमान की तरह किसी भी चीज से बच्चे की जिज्ञासा नहीं बढ़ती. ऊपर चमकते सितारों से लेकर ग्रहों की अनंत संभावनाओं तक, अंतरिक्ष के बारे में सीखना उनकी शिक्षा का एक रोमांचक तत्व है. शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित करे. प्रत्येक बच्चा अंततः अपने आप से बड़े प्रश्न पूछना शुरू कर देगा, जैसे कि “हम सब यहां कैसे पहुंचे? “हम पृथ्वी पर कैसे जीवित रह पाए हैं? “, और “आखिर क्या कारण है कि तारे इस तरह चमकते हैं? ” इन प्रश्नों को इंटरैक्टिव, व्यावहारिक पाठों में बदलकर, जहां खुली बातचीत और प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाता है, आप जिज्ञासा को जीवित रखेंगे और अपने विद्यार्थियों के एसटीईएम कौशल सेट को मजबूत करेंगे. स्कूली बच्चों के लिए अंतरिक्ष पाठों का तरीका अलग-अलग हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस उम्र और कक्षा के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. अंतरिक्ष विषयों के साथ, सीखने के साथ मज़ेदार और रचनात्मक गतिविधियों को एकीकृत करना महत्वपूर्ण है.

ISRO Bengaluru News: Samastipur News:Education news: अंतरिक्ष के बारे में जानना क्यों महत्वपूर्ण है?

बच्चों के स्कूल जाने से पहले ही उनमें से कई पहले से ही अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए उत्सुक और जुनूनी हो जाते हैं. वास्तव में, आठ से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री बनना शीर्ष पांच सपनों के करियर में से एक है. सोशल मीडिया और यूट्यूब के आगमन से बहुत पहले से ही यह करियर विकल्प लगातार शीर्ष विकल्पों में से एक रहा है. बच्चे अंतरिक्ष के बारे में जानने में इसलिए रुचि रखते हैं क्योंकि यह एक रोमांचक विषय है जो रोमांच और रहस्य के विचारों को जन्म देता है. कम उम्र में अंतरिक्ष के बारे में सीखना बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, भले ही वे अंततः अंतरिक्ष अन्वेषण से संबंधित न हों. भले ही इनमें से अधिकांश बच्चे अंतरिक्ष यात्री न बनें, लेकिन उनमें से एक महत्वपूर्ण संख्या वैज्ञानिक, इंजीनियर और विज्ञान शिक्षक बनने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version