खरीफ फसल कर्मशाला में किसानों ने सीखे खेती के गुर

प्रखंड स्थित इ किसान भवन के सभाकक्ष में को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:34 PM

मोहनपुर : प्रखंड स्थित इ किसान भवन के सभाकक्ष में को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने खेती को लाभकारी बनाने के लिए तकनीकी पद्धति को अपनाने पर बल दिया. साथ ही, किसानों से जलवायु अनुकूल खेती करने की अपील की. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. अली ने की. संचालन कृषि समन्वयक अमरेन्द्र कुमार राय ने किया. केवीके की कृषि वैज्ञानिक डा. अभिलिप्सा विश्वास ने किसानों को मोटे अनाज की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया. जिला कृषि प्रशिक्षक मारुतनंदन शुक्ला खरीफ फसलों में लगने वाले रोग व इसके नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी पशुपति कुमार ने पशुपालन विभाग की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. इस मौके पर ध्रुव कुमार सिंह, अबोध कुमार, अखिलेश कुमार, चंदेश्वर राय, हरिहर ठाकुर, अशोक कुमार राय, संजीव कुमार, सुधान राय, कृषि समन्वयक जितेन्द्र कुमार राय, विशाल कुमार, राजीव रंजन, पवन कुमार, अरुण कुमार पंडित, संजय कुमार साह, रोहित राज, सुबोध कुमार राय, रणधीर राय सहित कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version