12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आओ चले महाकुंभ : कुंभ का संदेश लेकर रवाना होगी ट्रेन

साल 2025 की शुरुआत प्रयागराज में महत्वपूर्ण कुंभ के साथ हो रही है. ऐसे में कुंभ को लेकर ट्रेनों पर भी संदेश दिया जायेगा.

समस्तीपुर : साल 2025 की शुरुआत प्रयागराज में महत्वपूर्ण कुंभ के साथ हो रही है. ऐसे में कुंभ को लेकर ट्रेनों पर भी संदेश दिया जायेगा. मिथिला के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन कुंभ के संदेश के साथ-साथ दौड़ेगी. ट्रेनों के इंजन और कोच पर विनाइल रैपर के माध्यम से चित्रकारी करते हैं कुंभ की सभी जानकारियां दी जा रही है. जिससे यात्रियों को कुंभ की सभी जानकारियां मिल पाये. बताते चलें कि मिथिला से बड़ी संख्या में कुंभ नहाने के लिए यात्रियों की जाने की उम्मीद है. फिलहाल अलग-अलग क्षेत्रों से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा रेलवे की ओर से की जा रही है. जबकि नियमित ट्रेनों में काफी पहले ही कंफर्म सीट खत्म हो चुकी है.

मनियर में टीबी स्क्रीनिंग कैंपेन का आयोजन

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के एचएससी मनियर में मंगलवार को हंड्रेड डेज टीबी स्क्रीनिंग कैंपेन का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ. पल्लवी कुमारी ने कहा कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में टीबी के संभावित मरीजों की खोज जारी है. डॉ. रंजू कुमारी ने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है. सभी अस्पतालों में टीबी रोग की जांच और इलाज की मुफ्त व्यवस्था सरकारी स्तर से की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र सहित जिले को टीबी से मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है. एसटीएस धर्मेन्द्र कुमार की मौजूदगी में के 72 संभावित टीबी मरीजों का स्क्रीनिंग की गयी. इसमें बीएमआई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर के साथ एक्स-रे मशीन से जांच की गई. इसमें पांच टीबी के संक्रमित मरीज पाये गये. इस मौके पर संजीव कुमार सिंह, संगीता देवी, राजीव कुमार सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें