Anemia relief: मोहिउद्दीननगर : एनीमिया एक व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है. एनीमिया की विशेषता है कि रक्त में हीमोग्लोबिन की सांद्रता का कम हो जाना. जिसके परिणामस्वरूप लोगों का खराब स्वास्थ्य और आर्थिक विकास में कमी आती है. एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए हमें मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है. यह बातें बुधवार को पोषण माह के तहत सिवैसिंहपुर में आयोजित एनीमिया मुक्ति जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने कही. अध्यक्षता एलएस प्रीति कुमारी ने की. संचालन यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए एनीमिया मृत्युदर और रुग्णता को बढ़ाता है. जन्म के समय बच्चों का वजन कम होना, समय से पहले जन्म होना और शारीरिक व संज्ञानात्मक विकास में कमी आती है. एनीमिया की रोकथाम और नियंत्रण के से जान बचती है और जीवन की दीर्घकालिक गुणवत्ता में सुधार होता है. शिविर का आयोजन स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान 142 महिलाओं व किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई. जिनमें करीब एक दर्जन में एनीमिया रोग के लक्षण पाये गये. इस मौके पर एएनएम शांति कुमारी, माधुरी कुमारी, सुलेखा कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, महा कुमारी, सोनू कुमारी, सुलेखा कुमारी, सुधा कुमारी, मालती कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है