गर्मी व हीट वेव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
गर्मी व हीट वेव के कारण लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से शाम तक लू चलती है. रात को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलती है.
समस्तीपुर : गर्मी व हीट वेव के कारण लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से शाम तक लू चलती है. रात को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलती है. लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. हीट स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं. लोगों का घरों से निकलना मुहाल है. सुबह से शाम तक लोग घरों में ही रहते हैं. बहुत जरूरी काम से ही लोग घर से निकलते हैं. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रहती है. कार्यालयों में भी कर्मी गर्मी से परेशान रहते हैं. जिनके घरों में एसी और कूलर है, उन्हें तो थोड़ी राहत मिल भी जाती है, लेकिन आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. खेतिहर मजदूर और किसानों का तो हाल बेहाल है. खरीफ की खेती का ताक है, किसानों और मजदूरों का खेत में जाकर काम करना मजबूरी है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि माैसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 12 से 16 जून 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार में अगले 2 से 3 दिनों तक आसमान प्राय: साफ तथा माैसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में हॉट डे व मध्यम हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है. माॅनसून के सक्रिय हाेने की संभावना के कारण 15-16 जून के आसपास उत्तर बिहार के जिलाें में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है पूवार्नुमानित अवधि में औसतन 20 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है. आज का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है