समस्तीपुर : श्री गुरुनानक देव महाराज का पावन प्रकाश उत्सव बुधवार से शुरू हो गया है. इस उपलक्ष्य में बुधवार की सुबह सिख समाज व पंजाबी समाज के लोगों के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें शहर के श्रद्धालु नर-नारियों ने भी हिस्सा लिया. कीर्तन चौपाई के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभातफेरी वापस समस्तीपुर गुरुद्वारा पहुंची. सभी स्त्री साध संगत ने गुरुनानक देवजी की शान में शब्द कीर्तन और गुणगान किये. भाई सुरजीत सिंह और हरदमन सिंह की संगत ने निहाल कर दिया. वहीं, स्थानीय गुरुद्वारा में रात में श्री अखण्ड पाठ आरम्भ किया गया. पटना साहिब से आये ग्रंथियों ने इसमें भाग लिया. गुरुवार को भव्य शोभायात्रा, नगर कीर्तन गुरुद्वारा से निकाली जायेगी. यह समस्तीपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर समस्तीपुर गुरुद्वारा में पहुंचेगी.
गुरुद्वारा की की गई साज सजावट
प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा में सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया है. फूलों से लड़ियों से गुरुद्वारा की सजावट की गई है. इस अवसर को धूमधाम से मनाने के लिए समाज के लोग पूरी मेहनत से जुड़े हुए हैं. 15 तारीख को प्रकाश उत्सव का समापन किया जायेगा. इसमें बड़े पैमाने पर लंगर का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है