1 से 2 जून तक मैदान इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार
डॉ. राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 29 मई से 02 जून 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.
समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 29 मई से 02 जून 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. अगले 31 मई तक ज्यादातर स्थानों में मौसम के आमताैर पर शुष्क रहने की संभावना है. अगले तीन दिनाें तक मध्यम हीट वेब की स्थिति बन सकती है. 1-2 जून के आसपास मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. पूर्वी, पश्चिमी चम्पारण एवं सीतामढ़ी जिलों में 30 मई के बाद ही वर्षा की संभावना बन सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दाेपहर में 55 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. आज का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहा,जाे सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है