10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Crime News:शराब कांड में सीलबंद अर्धनिर्मित मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड सात स्थित एक सीलबंद अर्धनिर्मित मकान के अंदर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया

Samastipur News: Crime News:उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, विभिन्न ब्रांड के 1501. 380 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड सात स्थित एक सीलबंद अर्धनिर्मित मकान के अंदर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने बीते सात जुलाई को भी उस मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया था और मकान को सीलबंद कर दिया था.

धंधेबाज मकान के पिछले हिस्से में खिड़की खोलकर दुबारा मकान के अंदर शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने गृहस्वामी और धंधेबाजों को चिन्हित कर लिया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम गुप्त सूचना मिली की दुधपुरा वार्ड सात स्थित एक घर से चोरी छिपे अवैध शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त स्थल पर तत्काल छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस टीम ने दुधपुरा वार्ड सात निवासी रामदेव ठाकुर के पुत्र गनौन ठाकुर के कर्कटनुमा घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. उत्पाद विभाग द्वारा जब्त शराब की मात्रा 1501. 380 लीटर बताई गई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बीते सात जुलाई को भी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा उसी मकान में छापेमारी कर 3 हजार 827. 670 लीटर अंग्रेजी शराब और केन बीयर 94.5 लीटर बरामद किया गया था. जिसके बाद उत्पाद विभाग ने आगे कार्रवाई करते हुए उक्त मकान को सील कर दिया था. तस्कर दुबारा उसी मकान में पिछले हिस्से का गेट खोलकर शराब की तस्करी कर रहे थे. गृहस्वामी की पहचान हो गई है. तस्करों को भी चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें