हथियार के साथ शराब तस्करी का लाइनर गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात डुमरिया गांव में छापेमारी कर शराब तस्करी को उजागर किया.
विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात डुमरिया गांव में छापेमारी कर शराब तस्करी को उजागर किया. इस दौरान पुलिस ने 260 लीटर विदेशी शराब, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक, एक कार को जब्त किया है. इसके अलावा जिस गराज में तस्करी का धंधा चल रहा था, वहां से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है. पुलिस के आने की भनक से सभी तस्कर भाग निकले जबकि तस्करों का लाइनर को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. पुलिस गिरफ्त में आया धंधेबाज गांव के ही गौरीशंकर महतो का पुत्र निशांत कुमार बताया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है