ट्रक के अंदर भूसे व आटा की बोरियों में छिपाकर रखी गई थी शराब, चालक गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप समस्तीपुर-मुसरीघरारी मार्ग में एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया
समस्तीपुर: उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप समस्तीपुर-मुसरीघरारी मार्ग में एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान लुधियाना जिला के रायकोट थाना के प्रेमनगर वार्ड 02 निवासी सुखविंदर सिंह के रुप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम गुप्त सूचना मिली की मुसरीघरारी से समस्तीपुर की ओर ट्रक में शराब रखकर परिवहन किया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने रास्ते में जगह जगह घेराबंदी बना रखा था. इस क्रम में शराब लदे उक्त वाहन को पकड़ा. जब्त वाहन की जांच की गई. धंधेबाजों ने ट्रक के अंदर आटा और भूसे की बाेरियों के बीच भारी मात्रा में शराब छिपा रखा था. जब्त वाहन से कुल 3504. 375 लीटर अंग्रेजी शराब, 100 पीस आटा की बोरियां और 200 पीस चावल के भूसे की बाेरियों बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. शुक्रवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस धंधेबाजों की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है