Samastipur News:Open Livelihood jeevika Rights Center मोरवा प्रखंड मुख्यालय में खुला जीविका अधिकार केंद्र
Livelihood Rights Center opened in Morwa मोरवा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उदघाट्न किया गया.
Samastipur News:Open Livelihood jeevika Rights Center अधिकार केंद्र के माध्यम से अब महिलाओं को स्वावलंबी होने, पारिवारिक न्याय दिलाने एवं अन्य क्रियाकलापों में काफी सहूलियत मिलेगी.
मोरवा: मोरवा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उदघाट्न किया गया. फीता काटकर इसका उद्घाटन प्रमुख सान्या नेहा, बीडीओ अरुण कुमार निराला,विक्रांत शंकर सिंह, बीपीएम गोपी किशन आदि के द्वारा किया गया. इस मौके पर बताया गया कि अधिकार केंद्र के माध्यम से अब महिलाओं को स्वावलंबी होने, पारिवारिक न्याय दिलाने एवं अन्य क्रियाकलापों में काफी सहूलियत मिलेगी. मौके पर सामाजिक विकास प्रबंधक मोहम्मद सैयद अहमद रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख, प्रखंड परियोजना प्रबंधक गोपी कृष्ण, क्षेत्रीय समन्यवक संतोष कुमार ,ललन कुमार एवं सामुदायिक समन्यवक पिंकी कुमारी, शालिनी कुमारी, राजेश कुमार,सविता कुमारी , क्रांति कुमारी , विकास कुमार,रवि कुमार, जीविका कैडर विजय कुमार राय, गणेश प्रसाद शर्मा, विरन कुमार सिंह, नूतन राय,कविता कुमारी, अनजाना कुमारी , कुमारी संगीता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.Samastipur News: Expressed displeasure over non-distribution of competency pass certificate. sakshamata utteern pramaan patr. सेवा पुस्तिका संधारण को लेकर प्रमंडल सचिव ने की आरडीडीई से मांग, सक्षमता उत्तीर्ण प्रमाण पत्र वितरण नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त
समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग समस्तीपुर में नियोजित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवम शिक्षकेत्तर कर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव समीर अभिषेक आरडीडीई का ध्यान आकृष्ट कराया है. समस्तीपुर में जिला परिषद के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों/ शिक्षकाओं के बकाया राशि, मातृत्व अवकाश, शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रोन्नति, अध्ययन अवकाश में बेवजह समस्तीपुर स्थापना संभाग एवम सक्षम प्राधिकार द्वारा विलंब करने पर नाराजगी जताते हुए निराकरण करने की ओर ध्यान दिलाया है. प्रमंडल सचिव का कहना है कि जिला परिषद नियोजन इकाई में दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं का चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश एवम अध्ययन अवकाश की स्वीकृति के लिए आवेदन पिछले कई महीनों से लंबित पड़ा हुआ है. समस्या का निदान नहीं होने से शिक्षकों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. वहीं सरायरंजन प्रखंड की बीइओ द्वारा विद्यालय अध्यापक की सेवा पुस्तिका संधारण में बेवजह परेशान करने पर आपत्ति जताया गया है. सरायरंजन प्रखंड के माध्यमिक संवर्ग के विद्यालय अध्यापकों के सेवा पुस्तिका संधारण में लिखने के शैली को लेकर बीइओ कार्यालय द्वारा अनावश्यक रूप से टालमटोल किये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आरडीडीई से हस्तक्षेप किये जाने की मांग की गयी. शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग में माध्यमिक संवर्ग के दर्जनों शिक्षकों के बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वही जिला के शिक्षकों ने भी शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा संज्ञान लेकर समस्या निराकरण किये जाने की ओर वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया जाने पर साधुवाद ज्ञापित किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है