26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण करके ही जीवन को बचाया जा सकता है : बीइओ

प्रखंड के आठ विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मियों ने पौधारोपण किया. इस कार्यक्रम के लिए उन्हें प्रखंड संसाधन केन्द्र के लेखापाल योगेश कुमार ने उन्मुख किया.

मोहनपुर : प्रखंड के आठ विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मियों ने पौधारोपण किया. इस कार्यक्रम के लिए उन्हें प्रखंड संसाधन केन्द्र के लेखापाल योगेश कुमार ने उन्मुख किया. संयोजक और उन्मुखकर्ता योगेश कुमार ने कहा कि इस बार की गर्मी ने सभी को पेड़ों की अहमियत बता दी है. बीइओ अजीत कुमार ने विद्यालयों में हरियाली लाने और मनोरम वातावरण बनाने के लिए पेड़ों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि सिर्फ पेड़ ही जीवन बचा सकते हैं, इसीलिए पर्यावरण के प्रति चिंता जीवन के प्रति सावधान रहने से जुड़ी हुई है. प्रसिद्ध पर्यावरण सेवी सुजीत भगत इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने पर्यावरण के प्रति विद्यालयों में व्यावहारिक रूप से वर्ग संचालित करने पर बल दिया. प्रावि महतोटोल, मवि सरारी, मवि रसलपुर, मवि अधलालपुर, प्रावि जलालपुर पूरब, प्रावि मांझा और मवि राजपुर कन्या के नाम शामिल हैं. इस अवसर पर पूर्व बीआरपी राजीव कुमार वर्मा, अश्विनी कुमार पंडित, अविनाश कुमार, बीपीएम दीपक कुमार,सीमा सिंह,सुधीर कुमार कापर, अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार, नंदकिशोर राय, अखिलेश कुमार, सुदामा कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मियों एवं शिक्षकों ने पर्यावरण के प्रति लोगों को प्रेरित किया. दूसरी ओर प्रखंड मनरेगा योजना के तहत डुमरी उत्तरी व मोहनपुर पंचायत, सोनावती काॅलेज आफ एजुकेशन के परिसर में भी पौधरोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें