विभिन्न योजनाओं के 101 लाभुकों का ऋण स्वीकृत
ऋण वितरण शिविर में बुधवार को विभिन्न योजनाओं के 101 लाभुकों के लिए ऋण की स्वीकृति दी गयी. पीएमईजीपी योजना के तहत विभिन्न बैंकों के द्वारा 67 लाभार्थियों के लिये 449.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया.
समस्तीपुर : ऋण वितरण शिविर में बुधवार को विभिन्न योजनाओं के 101 लाभुकों के लिए ऋण की स्वीकृति दी गयी. पीएमईजीपी योजना के तहत विभिन्न बैंकों के द्वारा 67 लाभार्थियों के लिये 449.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया. इसमें 13 लाभार्थियों के बीच 67.56 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. वहीं पीएमएफएमई योजना के तहत 34 लाभर्थियों के लिये 240.26 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया. इसमें से 13 लाभार्थियों के बीच 76.82 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत एक लाभार्थी के लिये एक लाख रुपये का ऋण व वितरित किया गया. मौके पर जिलाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह, निदेशक हथकरघा एवं रेशम विवेक रंजन मैत्रेय, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला उद्योग केन्द्र के प्रभारी महाप्रबंधक सुनील कुमार, जीविका के डीपीएम पीके सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है