पीएचसी में लगाया गया स्थानीय प्याऊ
प्रखंड के अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा के तहत मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुर में स्थायी प्याऊ का अनावरण किया गया
हसनपुर : प्रखंड के अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा के तहत मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुर में स्थायी प्याऊ का अनावरण किया गया. स्थायी प्याऊ का अनावरण बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी व डॉ संजय झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. प्रांतीय अध्यक्ष ने हसनपुर रोड शाखा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हसनपुर रोड शाखा हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है. स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के डॉ संजय झुनझुनवाला ने स्थायी प्याऊ लगवाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा को पूरे अस्पताल टीम की ओर धन्यवाद दिया. स्थायी प्याऊ के अनावरण के पश्चात मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवजात बच्चों के बीच बेबी किट का वितरण किया गया. स्थानीय हसनपुर पुलिस स्टेशन के पीछे बगीचे 5 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, सुशील सर्राफ, शाखा अध्यक्ष विकास बड़बड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक बड़बड़िया, सचिव पुनीत बड़बड़िया, शाखा संयोजक शुभम चांद, अभिषेक विकल, मनीष मुरथालिया, आलोक मुरथालिया, मनीष गोयल, देवराज बड़बड़िया, गौरव गोयल, विशाल गोयल, अंकित मुरथालिया, अमित जयसवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है