स्थानीय संवेदक करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन
प्रखंड क्षेत्र के संवेदकों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है.
पूसा : प्रखंड क्षेत्र के संवेदकों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. इस संदर्भ में संवेदक शिव कुमार ठाकुर ने बताया कि एआरसी से चयनित संवेदकों के द्वारा विवि परिसर में कई निर्माण कार्य कराया गया था. जिसका एक्रीडिटेशन दल के द्वारा फरवरी 2022 में निरीक्षण किया गया. इसमें कुछ संवेदकों को प्राक्कलन राशि की स्वीकृति देकर भुगतान किया गया लेकिन आज तक बचे हुए संवेदकों का न ही प्राक्कलन स्वीकृत किया गया और न ही भुगतान हो सका है. भुगतान कराने एवं बाहरी निर्माण एजेंसी व स्थानीय संवेदकों के द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवत्ता एवं दर की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराने व 15 लाख से कम के निर्माण कार्यों में स्थानीय संवेदकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की मांग की है. संवेदकों का कहना था कि भुगतान नहीं होने से परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कहा कि मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है तो संवेदकों आगामी एक जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में अनशन करेंगे. संवेदक शिव कुमार ठाकुर, अनिल कुमार राय, लालबाबू , सुनील राय, बैद्यनाथ राय, अशोक कुमार मेहता, अजीत कुमार, अर्चना देवी, किरण कुमारी, पानवती समेत अन्य संवेदक के हस्ताक्षर आवेदन पर दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है