Loco pilots staged a strike: रनिंग भत्ता बढ़ाने को लेकर लोको पायलटों ने दिया धरना
Loco pilots staged a strike
Loco pilots staged a strike: समस्तीपुर : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समक्ष मंडल लोको पायलट ने धरना दिया. अध्यक्षता अशोक कुमार ने की. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल मंत्री दयाशंकर राय ने किया. मौके पर रंजय यादव, रंजीत कुमार, उमाशंकर चौपाल, रोशन सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, पीसी वाढल, निर्दोष कुमार, राकेश कुमार, वसंत दास, वैद्यनाथ राय, सुभाष पासवान, अशोक कुमार, संतोष ठाकुर, रामविश्वास, मुकेश 1, चढेन दास, कमरूद्दीन आदि थे.
Loco pilots staged a strike: यह हैं इनकी मुख्य मांगें
पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहालीअन्य विभागों की तरह रनिंग भत्ता 1 जनवरी से 25% बढ़ानेरनिंग स्टाफ का आवधिक विश्राम 16 घंटे के अलावा 30 घंटेसुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को रात्रि ड्यूटी अधिकतम 2 रात्रि तक सीमित करने36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापस करना
लोको पायलट के लिए वेतन मैट्रिक्स के अनुसार निर्धारणलोको में कैमरा लगाना बंद करें तथा टॉयलेट, टूल बॉक्स लगाना सुनिश्चित करनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है