21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: लोकनायक के विचार आज भी प्रासंगिक : जेपी सेनानी

Loknayak's thoughts are still relevant today

Samastipur News: Loknayak”s thoughts are still relevant today मोहिउद्दीननगर : लोकनायक जयप्रकाश नारायण एक महान चिंतक व दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे. उनके मौलिक विचार आज भी देश की ज्वलंत सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रासंगिक हैं. यह बातें थाना चौक के पास जेपी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जेपी सेनानी हरिशंकर सिंह ने कही. संचालन रामबहादुर सिंह ने किया. संयोजन जेपी विचार मंच व जेपी सेनानी संघ की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न झंझावातों को झेलते हुए देश में लोकतांत्रिक परंपराओं में आमजन द्वारा आस्था रखने की बदौलत लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हुई हैं. आपातकाल के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों के मूल्यांकन के बाद भारत का लोकतंत्र समयानुसार परिपक्व होता जा रहा है. सैद्धांतिक रूप से देश के सत्तारूढ़ रूढ़ दल व विपक्ष में मतभेद हो सकता है, किंतु राष्ट्रीय हितों को देखते हुए ज्वलंत मुद्दों पर दलों को आम सहमति बनाने की जरूरत है. ताकि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिल सके.

Samastipur News: Loknayak”s thoughts are still relevant today: देश के युवा संविधान के महत्व को जानने लगे हैं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग हो रहे हैं.

देश के युवा संविधान के महत्व को जानने लगे हैं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग हो रहे हैं. वर्तमान समय में चुनाव खर्च के आधार पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा कोई भी व्यक्ति राजनेता नहीं हो सकता. लोकतंत्र को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने के लिए सरकार व राजनीतिक दलों को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए,जिससे आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी व्यक्ति नेतृत्व का अधिकार प्राप्त कर सके चुनाव के दौरान लगातार घट रही मतदान प्रतिशतता चिंतनीय स्थिति उत्पन्न कर रही है. इसे बढ़ाने के लिए हमें हर संभव कोशिश करनी चाहिए. कार्यक्रम के प्रारंभ में जेपी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर अधिवक्ता अवधेश सिंह, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, भाई रणधीर, राधे साह, उमाशंकर सिंह, वीरेंद्र राम, अमरेंद्र यादव, अशोक कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें