सदर अस्पताल में एक्स-रे की लग रही लंबी कतार

सदर अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिये मरीजों की लंबी कतार लगती है. हर दिन 50 से 60 मरीजों का एक्स रे होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:47 PM

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिये मरीजों की लंबी कतार लगती है. हर दिन 50 से 60 मरीजों का एक्स रे होता है. तेजी से एक्स रे होने के बाद भी मरीजों को एक्स-रे कराने के लिये तकरीबन डेढ़ घंटे का समय देना पड़ता है. अधिक भीड़ रहने पर और अधिक समय लग जाता है. सदर अस्पताल में जिस मरीज को डॉक्टर एक्स-रे कराने की सलाह देते हैं, अगर वह मरीज सदर अस्पताल में ही एक्स-रे की सुविधा लेना चाहता है, तो उसे थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है. एक्से-रे की सलाह के बाद डॉक्टर की पर्ची लेकर एक्स-रे की पर्ची कटाने के लिये लंबी कतार लगानी पड़ती है. पर्ची कटाने के बाद मरीज को फिर संबंधित डॉक्टर के पास जाकर पर्ची पर उनका हस्ताक्षर कराना होता है. उसके बाद एक्स-रे सेंटर पर उन्हें कतार में अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. सदर अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन लक्ष्मण कुमार ने बताया कि हर दिन औसतन 50 एक्स-रे का केस आता है. मरीजों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन तो करना पड़ेगा ही. लेकिन उन्हें एक्स कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाती है. त्वरित गति से एक्स-रे किया जाता है. वहीं एक्स रे और रिपोर्ट के लिये उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ता है. तुरंत उन्हें एक्स रे व रिपोर्ट मुहैया करायी जाती है. उन्होंने बताया कि अभी जिनके पास आभा कार्ड है, उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है. आभा कार्ड वाले मरीज के पास आधार कार्ड में दिया गया मोबाइल नंबर पास में होना चाहिये. वे सीधे स्कैन करके एक्स-रे कराने की की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जानकारी के अभाव में भी मरीजों को परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल में शुल्क देकर सदर अस्पताल में बाहर के परचा पर भी एक्स-रे होता है. बाहर के परचा वालों को सदर अस्पताल की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता है. वे निर्धारित शुल्क जमा कर सदर अस्पताल में एक्स-रे करा सकते हैं. बाहर के पूर्जा वाले को एक्स-रे ऑरबिट के लिए 181.9 रुपये, एबडोमेन एपी स्पाइन या इरेक्ट के लिए 202.6 रुपये, एबडोमेन लेटर व्यू के लिए 202.6 रुपये, चेस्ट एपी व्यू के लिए 95.1 रुपये, चेस्ट लेटर व्यू के लिए 95.1 रुपये, मास्टेरोइडस, टोने व्यू, ऑबलिक व्यू तीन के लिए 396.5 रुपये, एक्टरमाइटस, बोन एंड ज्वाइंट एपी और लेटरल व्यू दो फिल्म के लिए 403.8 रुपये, पेल्विस एपी के लिए 175 रुपये, टीएम ज्वाइंट के लिए 175 रुपये, एबडोमेन एंड पेल्विस फॉर केयूबी के लिये 202.6 रुपये, एस्कल एपी और लेटरल व्यू दो फिल्म के लिए 365.2 रुपये, स्पाइन एपी और लेटरल व्यू दो फिल्म के लिए 356.9 रुपये, पीएनएस व्यू के लिए 175 रुपये शुल्क अदा करने पड़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version