गावपुर योगी चौक पर कपड़ा दुकान में लूटपाट
थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक पर एक कपड़ा दुकान में घुसकर कतिपय युवकों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक पर एक कपड़ा दुकान में घुसकर कतिपय युवकों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की. पीड़ित दुकानदार ने 22 हजार रुपये लूटने की बात बताते हुए सात लोगों की पहचान पुलिस को बताई है. घटना शनिवार की शाम करीब पौने नौ बजे की बताई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में दुकानदार गावपुर निवासी सीताराम ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार ने थाना में आवेदन देकर स्थानीय मोनू कुमार, सुमित कुमार, सुभाष कुमार सहित सात युवकों के विरुद्ध शिकायत की है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि मामला किसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की है. मारपीट के दौरान दुकान का बल्ब फोड़ दिया गया है. इस संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है