लोस चुनाव: पहले दिन दो ने किया नामांकन
समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिले के दोनों सीटों पर नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिले के दोनों सीटों पर नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. आज 23-समस्तीपुर( अ जा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के उम्मीदवार शांभवी चौधरी के द्वारा चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया. नामांकन के समय उम्मीदवार के चार प्रस्तावक पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर,रोसड़ा के विधायक वीरेंद्र कुमार और विनय कुमार चौधरी उपस्थित थे. 23- समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाला यह पहला नामांकन है. वहीं 22- उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता के द्वारा नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी के समक्ष दाखिल किया गया. उनके द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया. प्रथम सेट में नामांकन पत्र के प्रस्तावक राम लवलीन राय ,134- विधान सभा क्षेत्र के तो दूसरे सेट के प्रस्तावक मुमताज आलम ,130 – पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आलोक कुमार मेहता के द्वारा शपथ लिया गया. नामांकन के दौरान दोनों दलों के प्रत्याशियों समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे. समाहरणालय परिसर में सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावकों को जाने दिया गया. बड़ी संख्या में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक समाहरणालय के आसपास जुटे थे. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के बाद समाहरणालय परिसर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया.