दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
प्रखंड क्षेत्र के बंगरा थाना अंतर्गत मुराद बंगरा हाट स्थित शनिवार की देर शाम दो दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के बंगरा थाना अंतर्गत मुराद बंगरा हाट स्थित शनिवार की देर शाम दो दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. रेडीमेड कपड़ा का दुकान पूरी तरह से जल गया है जिसमें करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है . लोगों का कहना है कि रेडीमेड दुकान में अचानक आग लग गया जिससे बगल हार्डवेयर के दूसरे दुकान में भी आग लग गया जो कम आंशिक रूप से जला. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि संजीत कुमार रेडीमेड दुकानदार के रूप में पहचान किया गया है. वहीं दूसरा बगल का दुकान हार्डवेयर का दुकान जो अमर कुमार का बताया जा रहा है. वही आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना से स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह व पूर्व पंचायत समिति मनोज राम ने बताया करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया हम लोग घटना की सूचना पर पहुंच कर पहले तुरंत बिजली को कटवाए और सभी लोगों ने मिलकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक रेडीमेड कपड़ा का दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था. वही बगल का हार्डवेयर का दुकान आंशिक रूप से जला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है