ताजपुर में आग लगने से लाखों का नुकसान

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के हसनपुर सरसौना गांव में मंगलवार की रात एक घर में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:25 PM

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के हसनपुर सरसौना गांव में मंगलवार की रात एक घर में आग लग गयी. इस घटना से घर में रखे नगदी, कपड़े, अनाज समेत लगभग दो लाख रुपये मूल्य से अधिक के संपत्ति का नुकसान हो गया. अग्निपीड़ित अर्जुन सिंह बताये गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी लोग सो रहे थे. इसी बीच आग की लपट देखकर घर के लोग बाहर निकल कर शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग की लपट को देखकर अग्निशामक को सूचना दी गयी. दो अग्निशामक दस्ता द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अब जैसे-जैसे राख ठंडी हो रही है पीड़ित परिवार के लोग उसमें अपने घर के बचे हुए सामान को ढूंढने की काेशिश कर रहे हैं. हालांकि इसमें उनको काेई खास सफलता नहीं हाथ लग रही है. इस घटना से जहां पीड़ित परिवार के समक्ष समस्याओं का अंबार खड़ा होने लगा है वहीं ग्रामीणों की नजरें स्थानीय प्रशासन की ओर आकर टिक गयी है. घटना के बाद से अब तक प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को किसी तरह की सहायता उपलब्ध कराये जाने की सूचना नहीं है. जिसके कारण पीड़ित परिवार की मुश्किलें कम होने की जगह और बढती ही जा रही है. तपती धूप में पीड़ित परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आसपास के लोग उनकी परेशानियों को कम करने के लिए भरसक मदद की कोशिश कर रहे हैं परंतु वह भी नाकाफी साबित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version