12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया की हत्या में आशिक गिरफ्तार

मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बिंद बोचहा वार्ड 13 निवासी स्व. कुशेश्वर पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है.

दलसिंहसराय. अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सोठगामा खेसराहा गांव में गुरुवार को मधु पाकड़ चौर के निकट मक्का खेत से अजब राम की पुत्री व मोहिउद्दीनगर सुल्तानपुर बधिया के वार्ड 13 निवासी विनोद राम की पत्नी अनिता देवी का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही घटना का उद्भेदन हो गया है. अनुमंडल कार्यालय में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर लिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना अंजाम देने वाले मृतका महिला के प्रेमी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बिंद बोचहा वार्ड 13 निवासी स्व. कुशेश्वर पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने ने बताया कि अर्जुन पासवान व मृतका अनिता देवी के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था. दोनों बराबर एक-दूसरे से मिला-जुला करते रहते थे. परंतु अर्जुन पासवान को पता चला कि उसके साथ महिला का अन्य लोगों से भी मोबाइल पर बातें होती है. इसके कारण अर्जुन पासवान ने योजनाबद्ध तरीके से यूपी से एक दिन पहले घर पहुंचकर महिला को बहलाफुसला कर मिलने के लिए बुलाया. घटनास्थल पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य लाश को अस्पताल के चादर से ढक कर छोड़ दिया. मृतका का 2 मोबाइल भी ले लिया. जिसे उसने अपने घर के पास ही मिट्टी में गाड़ दिया था. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि प्रेमी से पूछताछ के दौरान पता चला कि अनिता देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहिउद्दीनगर में मरीजों के लिए खाना बनाने का काम करती थी. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ था. लेकिन अर्जुन पासवान उतर प्रदेश में मुर्गी फार्म में काम करता था. वहां से दोनों के बीच फोन पर हमेशा बातचीत हुआ करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें