Samastipur-Hassanpur News: जांच में 32 छात्राओं में कम पायी गयी हीमोग्लोबिन की मात्रा
Samastipur-Hassanpur News: During investigation, hemoglobin level was found to be low in 32 girl students.
Samastipur-Hassanpur News: During investigation, hemoglobin level was found to be low in 32 girl students. हसनपुर : प्रखंड के पटसा उच्च विद्यालय में टी थ्री एनीमिया टेस्ट कैंप आयोजित किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर की टीम ने एनीमियामुक्त पंचायत बनाने के लिए सरकार की पहल के बारे में लोगों को जानकारी दी. छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच चिकित्सा दल ने किया. आयरन टेबलेट का वितरण करते हुए इसके सेवन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. शिविर में एल्बेंडाजोल और आयरन की नीली गोली, कैल्शियम सीरप सहित कई दवाओं का वितरण किया गया. एनीमिया स्क्रीनिंग 110 अध्ययनरत विद्यार्थियों का किया गया. इसमें गंभीर एनीमिया सात ग्राम से कम एक छात्रा, 7 से 9 ग्राम हीमोग्लोबिन 7 छात्रा, 9 से 10 ग्राम हीमोग्लोबिन 28 छात्रा में एवं कुल 74 छात्राओं में 11 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन जांच में पायी गयी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन सिंह, सामुदायिक पदाधिकारी ओम प्रकाश जागीर, एएनएम मीना कुमारी, अर्चना कुमारी, घनश्याम मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है