Loading election data...

चीनी मिल के सुपरवाइजर को नशे पिलाकर जेब से 25 हजार उडाया, मारपीट कर किया जख्मी

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल गेट के समीप गुरूवार अहले सुबह जमीन पर अचेतावस्था में एक जख्मी युवक मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:01 PM

समस्तीपुर: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल गेट के समीप गुरूवार अहले सुबह जमीन पर अचेतावस्था में एक जख्मी युवक मिला. आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान एक परिचित व्यक्ति ने जख्मी युवक की पहचान की और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति समान्य हुई. जख्मी युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अंतर्गत मेवाना थाना क्षेत्र के चोहपुरी गांव निवासी रामवीर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सगुन राणा के रूप में बताई गई है. सदर अस्पताल में होश आने जख्मी ने बताया कि वह पिछले दो साल से हसनपुर चीनी मिल में सुपरवाइजर का काम करते हैं. एक सप्ताह पूर्व भाई के शादी समारोह में उत्तर प्रदेश अपने घर गए थे. बुघवार दोपहर अवघ आसाम ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन से अपनी बाइक लेकर हसनपुर चीनी मिल लौट रहा था. रास्ते में तेज घूप थी. वह माघुरी चौक के समीप गन्ना का रस पीने के लिए पेड़ के छांव में ठहरे. वहां खड़े एक व्यक्ति से अपने परिचित एक रेलकर्मी के घर का पता पूछा. वह रास्ता दिखाने के बहाने माघुरी चौक रोड नंबर दस में अपने घर ले गया और कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पिने के बाद उन्हें निंद आने लगी. इसी बीच हाथ इंजेक्शन लगा दिया. उसकी जेब से 25 हजार नकद और मोबाइल चोरी कर लिया. इसके बाद युवक के घर से दरवाजे उसके पिता बाहर निकले और उसके साथ मारपीट करने लगे. बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वह किसी तरह जान बचाकर रेलवे स्टेशन पर पार्सल गेट के पास पहुंचे और जमीन पर आकर बेहोश हो गए. इघर, जख्मी की पहचान कर अस्पताल भर्ती कराने वाले उत्तर प्रदेश के तबरेज खान ने बताया कि वह समस्तीपुर रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग के वर्कर है. हसनपुर आने जाने के दौरान उक्त युवक से मुलाकात हुई थी. गुरुवार सुबह पार्सल गेट के पास अचेतावस्था में नजर आया. स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version