जिले में 27 से शुरू होगी मध्यमा की वार्षिक परीक्षा
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली मध्यमा की परीक्षा जिले में 27 जनवरी से शुरू होगी.
समस्तीपुर : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली मध्यमा की परीक्षा जिले में 27 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा की विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है. केंद्रों का निर्धारण करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने विद्यालयों की सूची भेज दी है. परीक्षा 30 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 का शिड्यूल जारी कर दिया है. मध्यमा की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से पांच बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में लेने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से फुल प्रूफ व्यवस्था की जायेगी. मध्यमा की परीक्षा में पास होने वाले पर मैट्रिक के समकक्ष मान्यता दी जाती है. हालांकि, यह परीक्षा संस्कृत भाषा में आयोजित की जाती है. मध्यमा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पंजीयन पत्र और प्रवेश पत्र संस्कृत स्कूलों के प्रधानों को 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि परीक्षार्थी निर्धारित तिथि को परीक्षा में शामिल हो सके. प्रवेश पत्र और पंजीयन पत्र संस्कृत शिक्षा बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. जिसे स्कूल प्रधान डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. मध्यमा की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित संस्कृत स्कूलों में ही तीन से चार फरवरी तक आयोजित की जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा का अंकपुटक, रॉल सीट बोर्ड कार्यालय में पांच से छह फरवरी तक जमा किया जायेगा. बोर्ड का कहना है कि पंजीयन पत्र, प्रवेश पत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री 20 से 21 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी. मध्यमा परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 13 फरवरी से शुरू होगा. यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व पंजीयन पत्र में त्रुटि हो, तो स्कूल प्रधान त्रुटि को ठीक करने के लिए अभिलेख बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.
– परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में लेने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से फुल प्रूफ व्यवस्था की जायेगी
मध्यमा की परीक्षा में 27 जनवरी को पहली पाली में संस्कृत व्याकरण (अनिवार्य प्रथम पत्र) जबकि दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य (अनिवार्य द्वितीय पत्र) की परीक्षा होगी. 28 जनवरी को पहली पाली में संस्कृत सामान्य (अनिवार्य तृतीय पत्र) और दूसरी पाली में हिंदी (अनिवार्य चतुर्थ पत्र), 29 जनवरी को पहली पाली में सामाजिक शिक्षा (अनिवार्य पंचम पत्र) और दूसरी पाली में अंग्रेजी (अनिवार्य षष्टम पत्र). इसके साथ ही 30 जनवरी को पहली पाली में सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक (अनिवार्य सप्तम पत्र) और दूसरी पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी. मध्यमा परीक्षा का मूल्यांकन 13 फरवरी से शुरू होगा. सभी परीक्षक अपना नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 11 फरवरी को प्राप्त करेंगे. यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व पंजीयन पत्र में विसंगति हो, तो विद्यालय के प्रधान अपने अभिलेख से उसकी जांच कर विसंगति निवारण के लिए सभी साक्ष्यों के साथ सुधार संबंधी अभिलेख बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. परीक्षा संचालन पर नजर रखने के लिए नियंत्रक कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रक कक्ष के नंबर 0612-2217880, 9472269757 से सूचना प्राप्त की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है